ईको वैन की ठोकर से बाइक चालक की मौत

महासमुंद। तेंदूकोना थाना क्षेत्र के मोंगरापाली – सराईपाली के बीच एक कार की ठोकर से बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 26 अप्रैल की रात करीब 8 बजे ग्राम घोघरा थाना तेंदूकोना निवासी नेमीचंद साहू अपनी बाइक सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 04 सीवी 9833 से बागबाहरा से अपने गांव घोघरा वापस जा रहा था, इसी दौरान मोंगरापाली – सराईपाली के बीच मोड़ के पास तेंदूकोना की ओर से आ रही मारूति सुजुकी ईको सीजी 04 क्यूबी 3081 के चालक ने ठोकर मार दी। जिससे नेमीचंद की मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।