बेलसोंडा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन

महासमुंद। ग्राम पंचायत बेलसोंडा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में किया जा रहा है। संकुल शाला बेलसोंडा के तहत नादगांव, मुढ़ैना, बेलसोंडा के 14 से 19 वर्ष के छात्र-छात्राओं का कबड्डी, खो-खो तथा 100 मीटर, 400 मीटर दौड़ व बॉलीबॉल का शुभारंभ सरपंच प्रीति त्रिभुवन धीवर व शाला विकास समिति के अध्यक्ष डॉ वाणी लक्ष्मीकांत तिवारी तथा प्राचार्य शोभा सिंहदेव ने किया। इस अवसर पर समिति सदस्य ममता चंद्राकर, प्रकाश साहू, कुंती धीवर, भोलाराम चंद्राकर सहित ग्रामीण उपस्थित थे। खेल के दौरान शिक्षक संतोष चंद्राकर, हेमराम साहू, क्रीड़ा शिक्षक इंद्राणी भास्कर, संकुल समन्वयक सुरेश पटेल, माध्यमिक स्कूल मुढैना के शिक्षक लक्ष्मीकांत सिन्हा, नादगांव शिक्षक योेगेश्वर चंद्राकर, मनोज साहू सहित शिक्षकगण उपस्थित थे।