आर्किटेक्ट टीम के साथ नपाध्यक्ष ने किया स्थल निरीक्षण

महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने शहर विकास के लिए प्रस्तावित कार्य स्थलों का लगातार निरीक्षण कर नपा के अधिकारियों को प्लान तैयार करने निर्देशित कर रहे हैं।
पालिका अध्यक्ष साहू ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रस्तावित विकास कार्यों के लिए स्थलों का आर्किटेक्ट टीम के साथ निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य रूप से नवीन नगर पालिका भवन, एक आधुनिक सुविधा संपन्न प्रशासनिक केंद्र, आंबेडकर चौक के ओवरब्रिज नीचे, स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करने, चौपाटी निर्माण, संजय कानन में मल्टी कांप्लेक्स एवं गार्डन सौंदर्यीकरण, बच्चों के मनोरंजन के लिए सुविधाएं बढ़ाने, गार्डन की हरियाली के लिए विशेष प्लान तैयार करने स्थलों का निरीक्षण किया तथा आर्किटेक्ट टीम व नपा के इंजीनियरों को बेहतर डिजाइन तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश नपाध्यक्ष ने दिए। इस अवसर पर नपाध्यक्ष के साथ नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, पार्षदद्वय चंद्रशेखर बेलदार, धनेंद्र चंद्राकर, नपा के इंजीनियर, आर्किटेक्ट टीम व नपा के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।