बारातियों से मारपीट
महासमुंद। बारात में नाच रहे लोगों के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। ग्राम कबीरधाम दामाखेड़ा बलौदाबाजार निवासी जितेंद्र कुमार साहू ने सिटी कोतवाली पुलिस को बताया कि 29 अप्रैल को वह ग्राम बिरकोनी में भतीजे रोशन कुमार की बारात में आया था। इस दौरान उसके दोस्त रौनक भोई, टिकेश्वर साहू एवं अन्य बाराती साथ में नाच रहे थे। रात करीब 8.30 बजे बलीराम साहू के घर के पास पहुंचने पर अज्ञात 03 लोग भी नाचने लगे और नाचते हुए धक्का-मुक्की कर रहे थे, जिसे मना करने पर उक्त लोगों ने गालियां देते हुए मारपीट की। मामले में रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।