बाइक गिराने से मना करने पर मारपीट

महासमुंद। ग्राम सीतापुर में अष्टप्रहरी कीर्तन के दौरान बाइक को गिराने से मना करने पर एक व्यक्ति से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को सीतापुर निवासी रूपानंद ने बताया कि 29 अप्रैल को गांव में अष्टपहरी कीर्तन कार्यक्रम चल रहा था, बाहर से आए लोगों की बाइकों को गांव का लक्ष्मीनारायण बढ़ाई पैर से मारकर गिरा रहा था। जिसे भाई जन्मजय प्रधान ने मना किया, तो उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर धारदार वस्तु से मारपीट की। रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा118(1), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।