समय-सीमा की बैठक, जनहित योजनाओं में लापरवाही पर कलेक्टर सख्त, दिया अल्टीमेटम
दंतेवाड़ा, 15 अक्टूबर 2025। कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, जनहित कार्यों और प्रगति रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को समयबद्ध और परिणाम आधारित कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा विभाग को स्कूलों में नशा मुक्ति और तंबाकू मुक्त परिसर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि स्कूलों के आसपास गुटखा और तंबाकू की दुकानों को हटाने की कार्रवाई की जाए तथा नशा विरोधी कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएं। यदि किसी संस्था में तंबाकू सेवन पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कलेक्टर ने नियद नेल्लानार ग्रामों में प्रधानमंत्री आवासो पर सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति पर चर्चा करते हुए गरीब परिवारों को 100 यूनिट तक की सुविधा प्राथमिकता से उपलब्ध कराने और लंबित प्रकरणों का समाधान बैंक एवं वेंडरों के माध्यम से शीघ्र करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं, विशेषकर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में लंबित आवेदनों पर कलेक्टर ने जल्द से जल्द से पूर्ण करने के दिए निर्देष। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित मामलों का तत्काल निराकरण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग को मितानिनों के माध्यम से दवा वितरण और टीकाकरण कार्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। आंगनवाड़ी तथा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय में पोषण तथा टीकाकरण योजनाओं को मजबूत करने पर जोर दिया गया। धान उपार्जन और कृषि कार्यों की समीक्षा में शेष किसानों के पंजीयन को शीघ्रता से पूर्ण करने तथा गिरदावरी डेटा पंचायतों में सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील उपार्जन केंद्रों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने को कहा गया।
उन्होंने तहसीलदारो को निर्देशित करते हुए कहा कि एग्रीस्टैक फार्मर आईडी के तहत पंजीकृत सभी किसान को इसका लाभ दिया जाना अनिवार्य किया जाना है। इस पोर्टल के जरिये पट्टाधारी किसानों को केन्द्र और राज्य के सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी जनता के प्रति उत्तरदायी है। योजनाओं में देरी या लापरवाही अस्वीकार्य होगी। सभी विभाग पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करें ताकि योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंचे।
इसी कड़ी में समय सीमा की बैठक में बस्तर ओलंपिक 2025 की तैयारियों और खिलाड़ियों के पंजीयन की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जिला डैशबोर्ड के अनुसार अब तक कुल 44,220 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें व्यक्तिगत खेलों के लिए 35,613 आवेदन, दलीय (टीम) खेलों के लिए 8,707 आवेदन, विकासखंड स्तर पर कटेकल्याण 9,436, कुआकोंडा 7,743, गीदम 13,363, दंतेवाड़ा 13,675 पंजीयन किया गया है। कलेक्टर ने खेल विभाग को निर्देश दिया कि खिलाड़ियों की सुविधा, खेल मैदानों की तैयारी एवं आयोजन संबंधी सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि “बस्तर ओलंपिक युवाओं की ऊर्जा, परंपरा और प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का माध्यम बने।” बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।