इंटर्नशिप के बाद छात्राओं को दिया गया प्रमाण पत्र

महासमुंद। ग्राम बेलसोंड़ा में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एनएसडीसी व राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 11 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों का 10 दिवसीय इंटर्नशिप लक्ष्मी आर्गेनिक ग्राम बरोंडाबाजार एवं चंद्राकर कृषि फार्म बेलसोंडा महासमुंद में आयोजित किया गया। टेलीकॉम के विद्यार्थियों को, सिद्धार्थ च्वाइस सेंटर घोड़ारी एवं एस.यू.सर्विस वर्ल्ड बेलसोंडा में इंटर्नशिप कराया गया। 10 दिवस पूर्ण होने के बाद सभी को मानदेय व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। व्या. प्रशिक्षक कृषि धनेन्द्र कुमार एवं व्या. प्रशिक्षक टेलीकॉम लोकेश यदु ने इंटर्नशिप के दौरान किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। प्रति छात्र मानदेय राशि 1125 रुपए डीबीटी किया गया।