मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्टेड किया तो मारपीट
महासमुंद। महिला के साथ घर घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस को वार्ड- 2 इमलीभांठा निवासी महिला ने बताया कि बीते डेढ़ वर्ष से गुल्लू निवासी हेम प्रकाश ढीढी से मेरी सोशल मीडिया से जान पहचान हुई थी और मोबाइल में बातचीत करते थे। कुछ दिनों से बातचीत करना बंद कर उनके मोबाइल नंबर को ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। लेकिन, वह अन्य नंबर से फोन करता था, जब फोन करने के लिए मना किया तो हेम प्रकाश ढीढी ने 9 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे उसके घर पहुंचा और मेरे साथ बातचीत नहीं करती हो, मेरा नंबर को ब्लैक लिस्ट में डाल दी हो कहते हुए गाली -गलौज कर मारपीट की । रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
