चोरी की स्कूटी के साथ दो पकड़ाए
महासमुंद। स्कूटी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है। पोटरपारा बागबाहरा निवासी अशोक सोनवानी ने अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 04 सीजेड 4064 चोरी की रिपोर्ट बागबाहरा थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने 303 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बागबाहरा निवासी तरुण मांझी व 1 अन्य नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। जिस पर उसने स्कूटी चोरी किया जाना स्वीकार किया । आरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी बरामद कर बीएनएस की धारा 303(2) के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
