राज्यपाल का प्रवास, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा
बालोद, 31 मार्च 2025। राज्यपाल रमेन डेका के एक-दो तारीख को बालोद में प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने अधिकारियों को राज्यपाल के गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। श्री चन्द्रवाल ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में राज्यपाल श्री डेका द्वारा ली जाने वाली प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक के मद्देनजर स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, श्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, सहकारिता, कौशल विकास, परिवहन आदि सभी विभागों के तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा की। श्री चन्द्रवाल ने अधिकारियों को राज्यपाल के प्रवास कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।