प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों ने अपने खुशियों के घर में रखा कदम

प्रधानमंत्री ने दी आवास की सौगात
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। रंगोली सजा कर, चौक पूरते हुए, रिबन काटकर, विधि-विधानपूर्वक पूजा- अर्चना कर जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों ने अपने खुशियों के घर में आज कदम रखा। उनके जीवन में उमंग और उल्लास के विविध रंग बिखर गए। अपने पक्के आवास का सपना जो आज साकार हो गया है। चैत्र प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर संपूर्ण राज्य में सामूहिक गृह प्रवेश के लिए बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आज जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 5753 हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया। प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप जिले में इस योजना को मूर्त रूप प्रदान किया गया। जिले में अपने घर के सपने के सच होने की बाट जोह रहे जनमानस के लिए आज उत्सव का दिन रहा। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए मिशन मोड में कार्य किया गया। आत्मविश्वास से भरे चेहरों पर जीवन की एक नई शुरूआत की खुशी दिखी। इस अवसर पर कलेक्टर  संजय अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरूचि सिंह ने सभी हितग्राहियों एवं जिला पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना की टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत दिसम्बर 2023 से अब तक छत्तीसगढ़ राज्य में 3 लाख से अधिक पक्के आवासों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। चैत्र प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर संपूर्ण राज्य में सामूहिक गृह प्रवेश का आयोजन बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रतीकात्मक रूप से 3 लाख हितग्राहियों का सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया। गौरतलब है कि राजनांदगांव जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2023 तक जिले में स्वीकृत 27442 आवासों में से 27055 आवास पूर्ण हो चुके है तथा शेष 387 आवास प्रगतिरत है। उसी प्रकार वर्ष 2024-25 में 29468 आवासों के लिए जारी पहली और दूसरी किश्त के आधार पर निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसमें से दिसम्बर 2023 अब तक 5753 पूर्ण आवासों का जिले में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा चैत्र प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर संपूर्ण जिले में सामूहिक गृह प्रवेश कराया गया।