प्रधानमंत्री आवास की सौगात को परमिला बाई ने बताया अपने जीवन का सबसे अविस्मरणीय एवं सुखद पल

अपने जैसे असंख्य जरूरतमंद लोगों के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को दिया हृदय से धन्यवाद
बालोद, 28 मार्च 2025। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के माध्यम से अपने एवं अपने परिवार के लिए बेहतर एवं सुरक्षित आशियाना निर्माण करने का सपना साकार होने पर अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम भेड़िया नवागांव निवासी गरीब महिला परमिला बाई ने इसे अपने जीवन का सबसे अविस्मरणीय एवं सुखद पल बताया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित अपने नए आवास में अपने परिवार के साथ सकुशल जीवन यापन करते हुए बहुत ही प्रसन्नचित नजर आ रहे श्रीमती परमिला बाई ने कहा कि उनके एवं उनके परिवार के लोगों के मन में अपने लिए पक्का एवं बेहतर आवास निर्माण करने का बहुत पुराना सपना था। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब होने की वजह से उनके लिए पक्का आवास का निर्माण करना बिल्कुल भी संभव नही था। जिसके फलस्वरूप वे और उनके परिवार अपने सोंच को कभी मूर्त रूप नही दे पा रहे थे। लेकिन ग्राम पंचायत के माध्यम से उसके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्वीकृति मिल जाने पर वे बहुत ही प्रसन्नचित हुई। श्रीमती परमिला बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्वीकृति मिलने के बाद पंचायत विभाग के अधिकारियों के सहयोग से तत्काल अपने लिए आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया और लगभग 03-04 माह की अवधि में उनके लिए बेहतर आवास का निर्माण कार्य पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि उनके आँखों के सामने अपने लिए पक्के आवास के निर्माण कार्य पूरा होना उनके लिए किसी बड़े सपने के साकार होने से कम नही था।
परमिला बाई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत उनके आवास निर्माण नही होने के पूर्व वे और उनके परिवार अपने गांव भेड़िया नवागांव में छोटे से कच्चे मकान में निवास कर रहे थे। जहाँ बारिश आदि के समय में पानी टपकने के अलावा कीड़े-मकोड़े आदि अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज केन्द्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके लिए बेहतर आवास का निर्माण हो जाने से अपने इस नवनिर्मित आवास में अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन यापन कर रहे हैं। इस तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले गरीब महिला के लिए भी एक बेहतर एवं पक्का आवास निर्माण करने का सपना साकार हुआ है। परमिला बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना वास्तव में हमारे जैसे अनेक गरीब जरूरतमंद लोगों के बेहतर आवास निर्माण की सपने को साकार करने वाली अत्यंत दूरदर्शी एवं क्रांतिकारी योजना है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके प्रति विनम्र आभार व्यक्त किया है।