जिला स्तरीय सतर्कता एवं सर्वेक्षण समिति की बैठक संपन्न

राजनांदगांव 28 मार्च 2025। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट के अपर कलेक्टर कक्ष क्रमांक 30 में मैनुअल स्कैवेंजर्स अंतर्गत मानव मल सफाई कामगारों हेतु जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। सफाई कर्मचारियों की समस्याओं तथा कमियों के निराकरण हेतु उच्च कार्यालय को पत्र लिखे जाने की निर्णय लिया गया। बैठक में समिति के सदस्य सचिव सुधीर पाण्डया, राज्य सफाई कर्मचारी आंदोलन के प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता कुलदीप, नगरीय निकाय कर्मचारी सचिव श्यामबाई डोंगरे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दीक्षा गुप्ता, निरीक्षक थाना प्रभारी थाना-अजाक संतोष कुमार ठाकुर, सहायक सांख्यिकी अधिकारी जिला योजना एवं सांख्यिकी नैना पाल सिंह तथा उपस्थित थे।