आम नागरिकों एवं जरूरतमंद लोगों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ सुगमता से सुनिश्चित कराई जाए: कलेक्टर
जिला स्तरीय परामर्शदात्री सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में बैंक अधिकारियों को दिए निर्देश
बालोद, 26 मार्च 2025। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कहा कि जिले के आम नागरिकों एवं सभी जरूरतमंद लोगों को बैंकिंग सुविधाओं का लाभ सुगमता से सुनिश्चित कराई जाए। कलेक्टर चन्द्रवाल आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में जिले के बैंकर्स को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर चन्द्रवाल ने जिले के सभी बैंकर्स को जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा लोन के अलावा छोटे व्यवसायियों तथा किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड के प्राप्त प्रकरणों को विशेष प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से ऋण प्रदान करने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की अध्यक्षता में आज आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक में जिला पंचायत की अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर विशेष रूप से उपस्थित थीं। इसके अलावा बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सौरभ जैन एवं भारतीय रिजर्व बैंक के समन्वयक सुधीर सहाड़े सहित विभिन्न बैंकों एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बैंकवार प्राप्त एवं स्वीकृत प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता के साथ बैंकिंग सुविधाओं का लाभ दिलाने एवं प्रकरणों के स्वीकृत नही होने पर उनका वाजिब कारण भी बताने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्टैण्डअप इंडिया, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के साथ-साथ अंत्यावसायी, अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना अंतर्गत प्राप्त एवं स्वीकृत प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की।