नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं आवास मेला आज
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मेलन एवं आवास मेला का आयोजन 27 मार्च 2025 को सुबह 11 बजे पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डेय, विधायक डोंगरगांव दलेश्वर साहू, विधायक खुज्जी भोलाराम साहू, विधायक डोंगरगढ़ हर्षिता स्वामी बघेल, महापौर मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत किरण वैष्णव, उपाध्यक्ष जिला पंचायत किरण साहू, अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनांदगांव प्रतिमा चन्द्राकर, अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया संजय सिन्हा, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगांव रंजिता पडोती, अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़ लता सिन्हा, समाज सेवी कोमल सिंह राजपूत उपस्थित रहेंगे।