शासकीय मेडिकल कॉलेज में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो : डॉ. रमन सिंह

शासकीय मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव की सामान्य सभा स्वशासी सोसायटी की बैठक संपन्न
नवीन फिजियोथेरेपी कॉलेज की खोले जाने की घोषणा की गई
राजनांदगांव 26 मार्च 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव की सामान्य सभा स्वशासी सोसायटी की बैठक कॉलेज काउंसिल हॉल मेडिकल कॉलेज में आयोजित की गई। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शासकीय मेडिकल कॉलेज सामान्य सभा स्वशासी सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग अमित कटारिया, संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, कमिश्नर चिकित्सा शिक्षा किरण कौशल, कलेक्टर संजय अग्रवाल, प्रबंध संचालक सीजीएमएससी पद्मिनी भोई, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. पंकज मधुकर लुका उपस्थित थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बटन दबाकर स्वशासी सोसायटी ई-संपादन पोर्टल का शुभारंभ किया। स्वशासी सोसायटी ई-संपादन पोर्टल द्वारा स्वशासी सोसायटी के कार्यों एवं भुगतान में पारदर्शिता आयेगी। जिससे जनहित के कार्यों में तीव्रता से निर्णय लिये जा सकेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शासकीय मेडिकल कॉलेज में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों और मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से मेडिकल कॉलेज में एन्ट्री पाईंट पर भव्य गेट निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज पहुंचने के लिए साईन बोर्ड भी लगाने कहा। जिससे सड़क दुर्घटना होने पर शीघ्र मेडिकल कॉलेज घायल मरीजों को लाया जा सके। उन्होंने सोलर पैनल से पार्किंग शेड निर्माण करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इससे 30 प्रतिशत की विद्युत की बचत हो सकती है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोस्टर बनाकर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। जिससे आपातकाल में आए मरीजों का सही समय पर ईलाज उपलब्ध हो सके।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लायब्रेरी में हिन्दी मीडियम की पुस्तकें रखने के निर्देश दिए। जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन करने में मदद मिलेगी। मंत्री जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए छोटे-छोटे कार्यो को स्थानीय स्तर पर करने कहा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड का अधिक से अधिक उपयोग कराने कहा। मरीजों को आयुष्मान कार्ड से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे मरीजों को आर्थिक बोझ में कमी होगी। उन्होंने निजी मेडिकल कॉलेजों जैसी सुविधाएं डॉक्टरों को देने कहा। जिससे यहां पर डॉक्टर अच्छी सेवाएं दे सके। उन्होंने वित्तीय वर्ष में मेडिकल कॉलेज के किए गए आय-व्यय की जानकारी ली। मंत्री जायसवाल ने मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए विभिन्न कार्यों में स्वीकृति प्रदान की।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबंधित उपकरण और भवन के साथ-साथ कई जरूरी आवश्यकता वाले कार्यों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। उन्होंने नवीन फिजियोथेरेपी कॉलेज की खोले जाने की घोषणा की। जिससे जिले सहित आस-पास के मरीजों को और अधिक बेहतर ईलाज उपलब्ध हो पाएगा। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग से संबंधित मरीजों के ईलाज के लिए लैब नहीं थी इसके लिए 4 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से कैथ लैब निर्माण करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। चिकित्सालय में सीएसएसडी के निर्माण के लिए 1 करोड़ रूपए की स्वीकृति संस्था के स्वशासी मद से प्रदान की गई। बैठक में ट्रामा सेंटर के निर्माण के लिए 2 करोड़ 69 लाख रूपए सीजीएमएससी को हस्तांतरित कर दी गई है। सीजीएमएससी द्वारा निविदा की प्रक्रिया की जानी है। क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण पूर्णता की ओर अग्रसर है। मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में एमआरआई मशीन खरीद कर शीघ्र लगाया जाएगा। सीटी स्कैन मशीन को तीन माह के भीतर स्थापित कर प्रारंभ करने कहा निर्णय लिया गया।
मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को अच्छे से भोजन मिल सके इसके लिए मॉड्यूलर किचन 50 लाख रूपए की लागत से निर्माण करने का अनुमोदन किया गया है। मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं अस्पताल के कपड़े धुलाई के लिए 50 लाख रूपए की लागत का उच्च गुणवत्ता वाली ऑटोमेटेड लाउंड्री मशीन खरीदी जाएगी। मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए 25 लाख रूपए की स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है। मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं के विस्तार के संबंध में लिए गए निर्णय पर समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जताई।
बैठक में शासकीय मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पंकज मधुकर लुका ने वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा समिति के समक्ष रखा। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत किरण वैष्णव, पूर्व विधायक रामजी भारती, कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, आयुक्त नगर पालिक निगम अतुल विश्वकर्मा सहित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।