मिशन वात्सल्य की बैठक संपन्न

बलरामपुर 26 मार्च 2025/ संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बैंकर वैभव रमनलाल की उपस्थिति में मिशन वात्सल्य, जिला बाल संरक्षण समिति, मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड हेल्प लाईन आदि के संबंध में बैठक आयोजित किया गया।
कलेक्टर श्री कटारा के द्वारा बाल कल्याण समिति में लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जिन्हें सुरक्षा एवं संरक्षण की आवश्यकता है एवं विधि विरूद्ध कार्यों में संलिप्त बच्चों को पुलिस बल से सहयोग प्राप्त कर बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करें। ताकि अविलम्ब बच्चों को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जा सके।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा मिशन वात्सल्य, जिला बाल संरक्षण समिति, मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, चाईल्ड हेल्प लाईन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर 1098 टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर संपर्क कर सकते है। बैठक में बाल विवाह रोकथाम, स्पॉन्सरशिप योजना, पॉक्सो प्रकरण, चाइल्ड हेल्पलाइन संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।