विश्व क्षय दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, 69 ग्राम पंचायतें हुईं टीबी मुक्त

कोरिया 24 मार्च 2025/ विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत ऑडिटोरियम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोरिया जिले की 69 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य गीता राजवाड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी और जनपद पंचायत अध्यक्ष आशा देवी सोनपाकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई। इसके बाद राजकीय गीत का सामूहिक गायन हुआ और अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने बताया कि भारत सरकार का लक्ष्य 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाना है और इसी दिशा में कोरिया जिले की 69 ग्राम पंचायतों को वर्ष 2023 के लिए टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया।
कार्यक्रम में टीबी से स्वस्थ हो चुके मरीजों ने अपने अनुभव साझा किए। अखिलेश यादव, होलेश्वर पैकरा और आशीष चक्रधारी ने बताया कि कैसे उन्होंने समय पर इलाज कराकर टीबी पर विजय पाई।
जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित पैकरा ने टीबी उन्मूलन के लिए सामूहिक प्रयासों की जरूरत पर जोर दिया और जिले के पांच उपचाररत मरीजों को गोद लेकर श्निक्षय मित्रश् बनने की बात कही ताकि उन्हें पोषण आहार मिल सके। जिला पंचायत उपाध्यक्ष वंदना राजवाड़े ने भी जिले के पांच मरीजों को गोद लेने और पोषण आहार प्रदान करने की बात कही।
जिला पंचायत सदस्य गीता राजवाड़े, जो स्वयं टीबी से ठीक हो चुकी हैं, ने अपने इलाज के अनुभव साझा किए और कहा कि टीबी का इलाज संभव है और यह पूरी तरह से निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने लोगों से संकोच न करने और लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराने की अपील की।
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों ने 69 टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सरपंचों को प्रमाण पत्र और गांधी जी की कांस्य प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, टीबी उन्मूलन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ. इमरान खान और डॉ. योगेंद्र चौहान सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वर्ष 2024 में कोरिया जिले में 13,424 संभावित मरीजों की जांच की गई, जिसमें 281 मरीज टीबी से ग्रसित पाए गए और उनका इलाज शुरू किया गया।
कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने तीन मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार प्रदान किया। अपने संबोधन में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने जिले की 69 ग्राम पंचायतों के टीबी मुक्त होने पर बधाई दी और समस्त ग्राम पंचायतों को सतत निगरानी बनाए रखने और संभावित मरीजों की जांच कराने की अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के नागरिकों से ‘निक्षय मित्र‘ बनकर पोषण सहायता प्रदान करने की भी अपील की।
इस अवसर पर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, जनपद पंचायत अध्यक्ष, विभिन्न जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।