नव निर्वाचित सरपंचों की कार्यशाला, बताए गए पंचायती राज अधिनियम के प्रावधान

बलरामपुर 19 मार्च 2025। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुसमी करूण डहरिया की अध्यक्षता में अनुभाग कुसमी अंतर्गत नव निर्वाचित सरपंचों हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में सरपंचों को पंचायत राज अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों से अवगत कराया गया। साथ ही सरपंचों को पंचायतों के काम-काज एवं सम्मिलन के प्रक्रिया व नियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। पंचायत को किस प्रकार से कार्य करना चाहिए, वित्तीय आहरण इत्यादि के संबंध में भी बताया गया। इस अवसर पर सरपंचों ने अपने अनुभव साझा किए एवं पंचायत संचालन हेतु अपनी कार्ययोजना से भी उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद पंचायत कुसमी के सीईओ श्री अभिषेक पाण्डेय सहित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।