स्टेशनरी व कम्प्यूटर सामग्री के लिए निविदा आमंत्रित

नारायणपुर, 12 मार्च 2025। कार्यालय कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 लेखन सामग्री, स्टेशनरी एवं कम्प्यूटर सामग्री कय किये जाने लिए जिले के स्थानीय स्टेशनरी एवं कम्प्यूटर सामग्री विक्रेताओं से निविदा आमंत्रित की गई है। विस्तृत जानकारी एवं निविदा प्रपत्र 12 से कार्यालयीन दिवस में (कक्ष कमांक 32) से प्राप्त किये जा सकते है। निविदा प्रपत्र विक्रय की अंतिम तिथि 21 तक, निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल अपरान्ह 2 बजे तक और निविदा खोलने की तिथि 1 अप्रैल अपरान्ह 3 बजे निर्धारित किया गया है।