महिलाओं के कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण को लेकर आंतरिक परिवाद समिति की बैठक संपन्न
महासमुंद, 10 मार्च 2025/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना 09 दिसंबर 2013 के तहत गठित “आंतरिक परिवाद समिति” की बैठक विगत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया एवं समिति की पीठासीन अधिकारी दुर्गा ज्योति राव ने की। बैठक में समिति के सदस्य डॉ. मनीषा मिंज चिकित्सा अधिकारी, मंजु सिरमौर प्रभारी प्राचार्य, एमपीडब्ल्यू प्रशिक्षण केंद्र महासमुंद, निरंजना शर्मा समाज सेविका, नीलू घृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक, महासमुंद, जी.पी. चन्द्राकर लेखापाल एवं कन्हैया लाल धीवर उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान समिति में नीलू घृतलहरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एवं श्रीमती सुजाता रामटेके सहायक ग्रेड-03 को नए सदस्य के रूप में मनोनीत करने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, आगामी महिला दिवस के उपलक्ष्य में 17 मार्च 2025 को कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से बचाव एवं जागरूकता बढ़ाने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक के अंत में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एन.एच.एम द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।