किसान से की मारपीट, अपराध दर्ज

महासमुंद। खेत को ट्रैक्टर से समतल करा रहे एक किसान के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। मामला बसना थाना क्षेत्र के ग्राम नरसैयापल्लम का है। पुलिस ने बताया कि 8 मार्च को भोजराम पटेल खेत को जेसीबी व ट्रैक्टर से बराबर करा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे शिवनाथ पटेल और उसके बेटे देवेंद्र पटेल व रूपेंद्र पटेल ने वहां आकर जमीन को बराबर क्यों करा रहे हो कहते हुए गाली-गलौज करने लगे और उसके साथी हरीराम निषाद को देवेंद्र पटेल ने डंडे से पीट दिया। बाद शिवनाथ पटेल, देवेंद्र पटेल व रूपेंद्र पटेल उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।