नवकिरण अकादमी में नई बैच की क्लासेस 10 मार्च से हुई शुरू
महासमुंद। नवकिरण अकादमी में सीजीपीएससी, एसआई, व्यापम-एडीईओ, आरक्षक भर्ती, पटवारी भर्ती, आरआई, प्रयोगशाला परिचालक, सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री ऑपरेटर, शिक्षक भर्ती, आबकारी आरक्षक, एसएससी संयुक्त भर्ती परीक्षा, रेलवे ग्रुप-डी आदि प्रतियोगी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए नई क्लासेस 10 मार्च से प्रारंभ हो रही है। नवकिरण अकादमी समन्वयक डी. बसंत साव ने बताया कि आगामी भर्ती परीक्षाओं को ध्यान में रखते एवं प्रतिभागियों की मांग पर नई बैच की क्लासेस 10 मार्च से प्रात:कालीन सुबह 07 से 10 बजे तक व शाम 04 से 07 बजे तक क्लास संचालित होगी। कोचिंग में प्रवेश प्राप्त करने एवं जानकारी के लिए कार्यालय नवकिरण अकादमी महासमुंद में संपर्क कर प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है।