जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए तारीख तय

मोहला 3 मार्च 2025। स्थानीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की कार्यवाही के लिए तिथि निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री भारती चंद्राकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की कार्यवाही 4 को की जाएगी। इसी प्रकार जनपद पंचायत मोहला के लिए 6 को एवं मानपुर के लिए 8 को अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन की कार्यवाही किया जायेगा। निर्धारित तिथि को ही जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन के प्रकाशन की अधिसूचना जारी किया जाएगा। जनपद पंचायत के प्रथम सम्मेलन का आयोजन के लिए निर्धारित तिथि के अनुसार जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी में 7 को, जनपद पंचायत मोहला में 10 को एवं 11 को जनपद पंचायत मानपुर के सदस्यों का सम्मिलन होगा। जनपद पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का निर्वाचन की कार्यवाही संबंधित जनपद पंचायत के सभागार में किया जाएगा।

– जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष की निर्वाचन की कार्यवाही 5 मार्च को

जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही 5 मार्च को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में किया जाएगा। निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यवाही इसी तिथि को किया जाएगा।