जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन 4 से 9 तक, जिपं के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन 7 को
कोण्डागांव, 03 मार्च 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन संपन्न होने के उपरांत पंचायत राज अधिनियम की के अंतर्गत जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी कर दी गई है। इसके अनुसार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मेलन जनपद पंचायत फरसगांव में 4 को, जनपद पंचायत कोण्डागांव एवं जनपद पंचायत माकड़ी में 5 को, जनपद पंचायत केशकाल में 8 को, जनपद पंचायत बड़ेराजपुर में 9 को संपन्न होगा। इसी प्रकार जिला पंचायत में 7 को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मेलन आयोजित होगा। साथ ही जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में उप संरपंचों का निर्वाचन 8 को होगा।