सीईओ डाॅ. कन्नौजे ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ली समीक्षा बैठक

पीएम आवास योजना अंतर्गत निमार्णाधीन आवासों को समय-सीमा में पूरा कराने के दिए निर्देश
बालोद, 28 फरवरी 2025। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डाॅ. कन्नौजे ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पीएम आवास योजना लंबित कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तायुक्त ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में डाॅ. कन्नौजे ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2016-23 तक स्वीकृत प्रथम किश्त प्राप्त अपूर्ण एवं निर्माणाधीन आवासों में प्रगति लाकर लंबित आवासो को एक साकारात्मक माहौल बनाकर यथाशीघ्र पूर्ण कराने कहा। बैठक में उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले को प्रथम फेस में आबंटित लक्ष्य 13 हजार 783 के विरूद्ध में 10 हजार 079 आवास स्वीकृति एवं 9295 प्रथम किश्त अंतरण किया जा चुका है। उन्होंने निर्माणाधीन 8303 आवासों को शासन की मंशा अनुसार माह मार्च के अंतिम सप्ताह तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने को कहा।