जिंप में जिला समन्वयक पद के लिए 14 तक आवेदन आमंत्रित

दंतेवाड़ा, 28 फरवरी 2025। जिला पंचायत कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला स्तर हेतु जिला समन्वयक (संविदा) के स्वीकृत (01 पद) की पूर्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में 14 तक कार्यालयीन दिवस पर समय आमंत्रित किये जाते है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर, टाईप राइटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट से आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। उक्त पद की स्वीकृति हेतु पत्र संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण रायपुर को प्रेषित किया गया है। चयनित अभ्यर्थी को पदस्थापना उक्त पद की स्वीकृति उपरांत ही दी जावेगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला दन्तेवाड़ा के वेब साईट https://www.dantewada.gov.in पर देखा तथा डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही उक्त ज्ञापन जिला पंचायत कार्यालय दन्तेवाड़ा के सूचना पटल पर भी अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है।