यात्री बसों की जांच, 23 बसों पर कार्यवाही
गरियांबद 28 फरवरी 2025। जिला परिवहन अधिकारी रविन्द्र ठाकुर एवं उनकी टीम के द्वारा जिले में संचालित यात्री बसों की लगातार जांच की जा रही है। विशेषकर कंडक्टर लाईसेंस एवं वर्दी को देखा जा रहा है। विगत कुछ महिनों से चल रहे मेला उत्सव एवं त्योहारों के चलते बसों में सवारियों की ओव्हर लोडिंग एवं मालवाहक वाहनों में सवारी ढोने के प्रकरण आये दिन देखने में आ रहे थे। जिसके चलते यह कार्यवाही की जा रही हैं। परिवहन अधिकारी द्वारा आज 23 बसों एवं अन्य वाहनों का चालानी कार्यवाही किया गया।