कोल्दा के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
महासमुंद 21 फरवरी 2025। ग्राम कोल्दा के मतदाताओं ने सामूहिक निर्णय के तहत गुरुवार को फिर चुनाव बहिष्कार किया। बागबाहरा जनपद के कन्हारपुरी पंचायत के ग्राम कोल्दा के ग्रामीणों ने पिछले लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव एवं पिछले पंचायत चुनाव के साथ इस बार फिर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का भी बहिष्कार कर दिया है। पिछले 6 सालों से ग्राम कोल्दा के ग्रामीण सभी चुनाव का बहिष्कार करते आ रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि कोल्दा को ग्राम पंचायत बनाया जाए। उनका कहना है कि ग्राम पंचायत का मुख्यालय 12 किलोमीटर दूर होने के कारण तीन ग्राम पंचायत को पार कर पंचायत मुख्यालय जाना पड़ता है। यहां कुल 650 मतदाता हैं जिनमें 334 महिला व 314 पुरुष मतदाता हैं। ग्रामीणों ने पंच, सरपंच, जनपद सदस्य सहित जिला सदस्य के मतदान का बहिष्कार कर दिया।
