प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी
महासमुंद। कोमाखान थाना अंतर्गत ग्राम बांसकाटा में चुनाव में खड़े एक प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बांसकाटा निवासी दिलीप कुमार गिलहरे अपने वार्ड से पंच पद के लिए चुनाव लड़ रहा है। उसी के मोहल्ले का नीलचंद सतनामी भी चुनाव लड़ रहा है। 6 फरवरी की शाम लगभग 5 बजे नीलचंद सतनामी दिलीप के घर के सामने आकर तू मेरे खिलाफ चुनाव क्यों लड़ रहा है कहकर उसे व उसके परिवार के लोगों को गालियां देकर विवाद करने लगा। दिलीप के समझाने पर भी नहीं माना। इस दौरान नीलचंद सतनामी ने दिलीप से अश्लील गाली -गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। डायल 112 के पहुंचने पर नीलचंद भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 296, 351(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
