पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को दिया द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

नारायणपुर, 03 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय चुनाव को पारदर्शिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गरांजी में पीठासीन और मतदान अधिकारियों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मास्टर ट्रेनर्स की ओर से मतदान कर्मियों को उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के साथ-साथ निर्वाचन सामग्री के बारे में विस्तार से बताया गया और पीठासीन और मतदान अधिकारियों को ईवीएम में मॉक पोल, सी.आर.सी. व सील करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान निर्वाचन कर्तव्य पर तैनात सभी कर्मियों से डाक मतपत्र से मतदान करने के लिए प्ररूप-19 पर आवेदन भी लिए गए। पोलिंग बूथो के लिए रवानगी से पूर्व निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों डाक मत पत्र से अपना मतदान सुविधा केंद्र में करेंगे। नगर पालिका परिषद नारायणपुर में 21 पोलिंग बूथ के लिए 5 रिज़र्व दल सहित 104 कर्मियों की तैनाती की गई है प्रत्येक पोलिंग दलो में पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी-एक, मतदान अधिकारी-दो और मतदान अधिकारी-तीन शामिल हैं। अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई ने प्रशिक्षण ले रहे पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्वाचन के तहत सौंप गए दायित्व एवं कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सुचारू, शांतिपूर्वक और निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए ईवीएम और मतदान सामग्री का महत्वपूर्ण योगदान है, उन्होंने मतदान सामग्री के उपयोग के संबंध में पूरी जानकारी रखने और अपनी सभी शंकाओ का प्रशिक्षण के दौरान समाधान करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि मॉक पोल के बाद सीआरसी करना अनिवार्य है। मतदान की गोपनीयता बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान रखा जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने मतदेय स्थल पर किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए मतदान के दौरान सावधानी के साथ कार्य करने पर जोर दिया उन्होंने बताया कि मतदाता सूची की चिन्हित प्रति में मतदाता का नाम पूर्ण जांच करते हुए मतदान करने वाले नागरिकों की उंगली पर अमिट स्याही का निशान लगाने एवं मतदाता के हस्ताक्षर लेने के पश्चात अन्य कार्यों को त्रुटिरहित पूरा किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर भगवान दास चांडक, डॉ. सुमित श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, ग्वाल सिंह ठाकुर, एबीपीओ खंड शिक्षा अधिकारी एवं राकेश गुप्ता व्याख्याता पॉलिटेक्निक कॉलेज ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री एवं ईवीएम कार्यप्रणाली, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं निर्वाचन संबंधित दायित्वों की पूरी जानकारी दी। इस दौरान टेंडर वोट, चौलेंज वोट, मतदान की गोपनीयता मतपत्र के लिफाफे एवं सील करने आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जय उरांव, उप संचालक पंचायत एवं ईडीसी के नोडल अधिकारी विक्रम बहादुर, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद सभी एआरओ, सेक्टर अधिकारी, पीठासीन एवं मतदान अधिकारी उपस्थित थे।