कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं

निराकरण करने का दिलाया भरोसा
नारायणपुर, 03 फरवरी 2025। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगांे से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में किरण कल्लो डी.एन.के.कॉलोनी द्वारा रोजगार दिलवाने हेतु, के.पी. सागर जिलाध्यक्ष मुख्य प्रकोष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कार्य क्षेत्र द्वारा सुदर्शन मण्डल संकाय सदस्य जिला पंचायत के कर्मचारी द्वारा एक ही समय पर तीन अलग-अलग कार्यालयों में नौकरी कर वेतन लेने संबंधी विस्तृत जांच कर सेवा से बर्खास्त करने एवं प्रमेश्वर वर्मा कार्यक्रम अधिकारी न्यूनतम पद में रहते हुए अच्च पद पर लाभ लेने व फर्जी व गलत तरीके से अनुभव का लाभ लेकर नौकरी करने से सेवा से बर्खास्त करने, महेशराम प्रधान लाटापारा द्वारा शिक्षक वर्ग तीन के संबंध में, दीपिका नुरेटी ग्राम मुरनार द्वारा नक्सली हिंसा में मारे गये आम नागरिकों के वारिशान को शासन की पूनर्वास योजना के तहत नौकरी प्रदाय करने, नीलमणी ठाकुर गुडरीपारा वार्ड क्रमांक 05 द्वारा सेलून दूकान संचालन करने, मोहनसिंह एवं सोनारूराम कोहकामेटा 23 पटेलपारा मुरनार द्वारा सहायक ग्रेड 02 पद में पदीकित कराने के संबंध एवं समस्त प्रार्थीगण ग्राम कोचवाही कुकड़ाझोर, गोटा जम्हरी के किसान द्वारा अन्य ग्रामों के समकक्ष मुआवजा प्रदाय करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।