नगरपालिका क्षेत्र में किया जा रहा ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन

नारायणपुर, 03 फरवरी 2025। नगरपालिका परिषद् क्षेत्रांतर्गत नगरीय निकाय स्थानीय निर्वाचन 2025 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशनुसार नगर के समस्त वार्डों में ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके तहत् 27 जनवरी को वार्ड क्रमांक 01 नयापारा, वार्ड क्रमांक 02 डीएनके, 28 जनवरी को वार्ड क्रमांक 03 तहसीलपारा, वार्ड क्रमांक 04 बंगलापारा पावर क्लब मैदान, 29 जनवरी को वार्ड क्रमांक 05 सिंगोड़ीतराई आंगनबाड़ी, वार्ड क्रमांक 06 बाजारपारा क्षत्रीय समाज भवन, 30 जनवरी को वार्ड क्रमांक 07 नंदी चौक, वार्ड क्रमांक 08 महावीर मंदिर वार्ड, 31 जनवरी को वार्ड क्रमांक 09 जगदीश मदिर वार्ड बुधवारी बजार, वार्ड क्रमांक 10 मुरियापारा राधाकृष्ण मंदिर मुरियापारा, 01 फरवरी को वार्ड क्रमांक 11 आश्रम वार्ड आंगनबाड़ी, वार्ड क्रमांक 12 माड़िनदेवी शीतला मंदिर, 02 फरवरी को वार्ड क्रमांक 13 कुम्हारपारा नाच मंडली, साप्ताहिक बाजार और 03 फरवरी को वार्ड क्रमांक 14 साकड़ीबेड़ा में ईव्हीएम का प्रदर्शन किया गया। इसी प्रकार 04 को फरवरी को वार्ड क्रमांक 15 डुमरतराई में, 05 को वार्ड क्रमांक 8 बुधवारी बाजार, 06 को वार्ड क्रमांक 15 खड़ीबहार, 07 को वार्ड क्रमांक 05 गुडरीपारा, 08 को वार्ड क्रमांक 07 बखरूपारा और 09 फरवरी को रविवार साप्ताहिक बाजार स्थल में ईव्हीएम का प्रदर्शन किया जाएगा।