कलेक्टर ने किया इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वेयरहाउस का निरीक्षण

नारायणपुर, 03 फरवरी 2025। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन वेयरहाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण करते हुए वोटिंग मशीन की रखरखाव संबंधी जानकारी ली तथा उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि संजय राय, सुदीप झा, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, वरिष्ठ निज सहायक दीपक हिरवानी, सहायक प्रोग्रामर हेमंत देवांगन उपस्थित थे।