बर्ड फ्लू रोग : जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम गठित
दंतेवाड़ा, 03 फरवरी 2025। कार्यालय पषु चिकित्सा सेवाएं से प्राप्त जानकारी अनुसार संचालनालय पशु चिकित्सा सेवायें के आदेश के परिपालन में जिले के अंतर्गत बर्ड फ्लू रोग के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिये जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। तथा जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि पक्षियों में असामान्य मृत्यु या बीमारी होने की स्थिति में तत्काल जिला स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम को सूचित करें। इस संबंध में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डॉ. सुधीर भगत, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, मोबाईल नं (8839859068) से भी संपर्क किया जा सकता हैं।