बड़े पिता से मारपीट
महासमुंद। एक युवक ने अपने बड़े पिता के साथ मारपीट कर दी। मामला ग्राम टोंगोपथरा का है। रिपोर्ट पर पिथौरा थाने में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस को जेठूराम बरिहा ने बताया कि 18 जनवरी को वह अपने घर में था, तभी उसके छोटे भाई के पुत्र रबिलाल बरिहा टंगिया लेकर अपने बड़े भाई पंचराम बरिहा को मारने जा रहा था, उसने रोका तो गाली -गलौज कर डंडे से पीटा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।