बाइक चोरी, अज्ञात के खिलाफ जुर्म
महासमुंद। ग्राम मुढ़ेना के पत्थर खदान से हमाल की बाइक चोरी हो गई। पुलिस को ग्राम भसेरा फिंगेश्वर निवासी ध्रुव साहू ने बताया कि वह 29 जनवरी को बाइक क्रमांक सीजी-04 पीक्यू 9863 से ग्राम मुढेना पत्थर खदान सुबह 4 बजे पहुंचा और खदान स्थित शनि मंदिर के पास बाइक खड़ी कर काम करने चला गया, आधे घंटे बाद बाइक वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन करने पर कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।