बाइक की टक्कर से मासूम घायल
महासमुंद। बाइक की टक्कर से ढाई साल का बच्चा घायल हो गया। कोमाखान पुलिस को किशन कुमार साहू ने बताया कि 31 जनवरी को केशरवानी हालर मिल की ओर से आ रहे एक बाइक चालक ने भतीजा तनुस को ठोकर मार दिया। इलाज के लिए उसे खरियार रोड ले जाया गया, जहां से रेफर करने पर रायपुर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। प्रार्थी ने बताया कि बाइक क्र सीजी- 04 डीएच 5815 सवारों ने अपना नाम सिवनी खुर्द निवासी कृष्णा ठाकुर, ग्राम खैरटकला थाना कोमाखान निवासी पुरूषोत्तम सोनवानी व ग्राम घोटियापानी थाना बागबाहरा निवासी खुलेश नागेश बताया। मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।