हथियार लहरा रहे दो युवक गिरफ्तार
महासमुंद। बसना पुलिस ने हथियार लहराकर लोगों को डरा धमका रहे दो युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग अपराध दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खेमड़ा ओवरब्रिज के पास चाकू लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहे वार्ड 10 खेमड़ा निवासी विवेक सागर (21) से एक चाकू बरामद कर 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसी तरह इंदिरा कॉलोनी वार्ड 1 बसना में लोगों को डराने धमकाने की सूचना पर पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड बसना निवासी मो. रजा कादरी (23) को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से एक चाकू जब्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।