वृंदावन विद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत पंचमी

महासमुंद। स्थानीय वृंदावन विद्यालय में शनिवार को विद्यालय प्रांगण में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। विद्यालय के संचालक एमआर विश्वनाथन, संचालिका सुजाता विश्वनाथन, उपप्राचार्या इंदु मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षिका आशा ज्योति डोरा, उर्मिला अग्निहोत्री, अमृता चंद्राकर, रेखा साहू व शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। संस्था प्रमुख एमआर विश्वनाथन ने बच्चों को प्रथम गुरू माता-पिता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
संचालिका सुजाता विश्वनाथन ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उपप्राचार्या इंदु मिश्रा ने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया। कार्यक्रम का संचालन रेखा साहू ने किया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं अमृता चंद्राकर, उर्मिला अग्निहोत्री, रेखा साहू, जागृति साहू, संध्या सोना, दामिनी वैष्णव, सुषमा साहू, चंदना सोनी, नीरू मांझी, सुमन साहू, यशवंत धृतलहरे, प्रवीण साहू, रिंकी कुर्रे, वर्षा चंद्राकर, एम रजनी, साधना राठौर, भूमिका वर्मा, मोनिषा बावनकर, शुभ्रा अग्रवाल, सविता ढीढी, नंदिनी साहू, अंशु यादव, हीरा साहू, स्वाति ठाकुर, एकता राठी, कमलेश नागवंशी एवं लक्ष्मी नारायण साहू का योगदान रहा।