अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता में पीजी की दो टीम रही विजेता

महासमुंद। पं. रविशंकर शुक्ल विवि रायपुर द्वारा आयोजित बॉल बैडमिंटन (महिला/पुरूष) अंतरमहाविद्यालयीन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय अभनपुर में गत दिनों किया गया। प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में कुल 09 टीम एवं महिला वर्ग में 13 टीमों ने भाग लिया। जिसमे दोनों वर्ग में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की टीम विजेता रहीं। महिला वर्ग में फाइनल मैच शासकीय पीजी महाविद्यालय महासमुंद और शासकीय महाविद्यालय कुरूद के मध्य खेला गया, जिसमें महासमुंद महिला टीम 35-18, 35-25 से विजयी रहीं। पुरूष वर्ग में फाइनल मैच शासकीय पीजी महाविद्यालय महासमुंद और शासकीय महाविद्यालय कुरूद के मध्य खेला गया, जिसमें महासमुंद पुरूष टीम 35-26, 35-27 से विजयी रही। महिला वर्ग की टीम में आशा वर्मा, पुष्पांजलि, दामिनी, हीना, दीपशिखा, दिनेश्वरी, पुरूष वर्ग में मुरली सिंह, ओमप्रकाश, हिमांशु तिवारी, जुगेश्वर नाथ, तुषार, सागर बंजारे रहे। इस टीम के चयनित खिलाड़ी अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में भाग लेंगे।