60 लीटर हाथ भट्टी व 50 किलोग्राम महुआ शराब जब्त

राजनांदगांव 11 जनवरी 2025। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी विभाग के सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त किया जा रहा है तथा अवैध मदिरा विक्रय करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम द्वारा ग्राम चिखलाकसा में नाले के पास अज्ञात 60 बल्क लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब एवं 50 किलोग्राम महुआ लाहन आबकारी अधिनियम के तहत जप्त किया गया। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त ग्रामीण श्रीमती नेहा सिंह एवं आबकारी मुख्य आरक्षक मिलाप मण्डावी सहित अन्य आबकारी स्टॉफ शामिल थे।