एवीईएस श्रेणी के सभी मतदाताओं ने मतदान किया

विदिशा । निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार मीडिया कर्मियों को एवीईएस श्रेणी में शामिल किया गया है। आयोग के संज्ञान में लाया गया था कि कवरेज करने के दौरान मीडिया कर्मी मतदान से वंचित ना रहे इसलिए पूर्व घोषित अति आवश्यक सेवाओं में मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया गया है। अतिआवश्यक श्रेणी के मतदाताआंे को निर्धारित 12डी में आवेदन करना होता है। खासकर ऐसे मीडियाकर्मी जिन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किए गए है वे 12डी में आवेदन करने के लिए पात्रता रखते है।
विदिशा जिले में कुल 13 मीडियाकर्मियों के द्वारा निर्धारित तिथियों तक 12 डी फार्म प्राप्त किया गया था जिसमें से आठ मीडियाकर्मियों ने 12डी फार्म में समुचित जानकारियां दर्ज कर जिला जनसंपर्क कार्यालय मैं जमा की गई थी सभी आठो आवेदन प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी व संयुक्त कलेक्टर सुश्री निकिता तिवारी के माध्यम से संबंधित एआरओ को प्रेषित किए गए थे ताकि एवीईएस श्रेणी के मतदाताओं को संबंधित एआरओ को पोस्टल वेटिंग सेंटर में मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी।
गौरतलब हो कि कुल विदिशा जिले में आठ मीडिया कर्मियों में से 6 जिला मुख्यालय के तथा दो सिरोंज तहसील के पत्रकार शामिल है। संयुक्त कलेक्टर एवं प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी निकिता तिवारी ने बताया कि पहले दिन ही सभी आठों मिडिया कर्मियों ने मतदान कर अपने मौलिक अधिकारों के दायित्वों का निर्वहन किया है।