विभिन्न प्रकार की रैलियों से मतदाता जागरूकता के संदेशो का गगन घोष

विदिशा । कलेक्टरबुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा विदिशा जिले के सभी मतदाता मतदान करें के संदेशो का सम्प्रेषण करने के लिए किए गए नवाचारो के तहत आज सम्पूर्ण विदिशा जिले में विभिन्न प्रकार की रैलियों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता के संदेशो का सम्प्रेषण किया गया है। जिला मुख्यालय की तर्ज पर तहसील व बडे कस्बो में भी इसी प्रकार की मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया था।
स्वीप गतिविधियों के तहत विदिशा जिला मुख्यालय पर आज जिन रैलियों का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया था उनमें बाईक व स्कूटर रैली जो रामलीला तिराहे से बड़ा बाजार एमएलबी होकर स्टेडियम पहुंची। इसी प्रकार मशाल रैली जिसका नेतृत्व विभिन्न धर्मगुरूओं के द्वारा किया गया। मशाल रैली एमएलबी गर्ल्स स्कूल से गुलाब वाटिका होते हुए खेल स्टेडियम पहुंची है। पैदल साइकिल रैली की शुरूआत नीमताल से गुलाब वाटिका होते हुए खेल स्टेडियम पहुंची है।