भरत बने सब इंस्पेक्टर

महासमुंद। जिले के ग्राम बावनकेरा निवासी भरत कुमार यादव का एसआई भर्ती परीक्षा 2021 की मेरिट लिस्ट में तीसरा रैंक प्राप्त अर्जित कर सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हुआ है। भरत ग्राम बावनकेरा निवासी श्रीमती गणेशिया पति गजानंद यादव रसाेइयां की पुत्र है। ग्रामीणों ने बताया कि भरत के माता-पिता अत्यंत गरीब है। उन्होंने मेहनत मजदूरी कर भरत को उच्च शिक्षा व संस्कार दिया है। जिसके फलस्वरूप आज भरत ने एसआई चयन परीक्षा में रेंक अर्जित गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। भरत के चयन पर ग्राम प्रमुख द्रोण चंद्राकर, युगल साहू, सुदांशु यादव, नेतराम यादव, आबिद खान, सज्जाद खान, रफीक खान, सीताराम, वाजिद खान, नीरज यादव, परिवार जनों सहित शुभचंतिकों ने हर्ष व्यक्त किया है।