प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत किया गणित माॅडल

गणितज्ञ श्रीनिवास रामनुजन की जयंती
महासमुंद। जिले के बरतियाभांठा में प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बनाया गया गणित माॅडल गण, प्रबंधकारिणी समिति, पालक समिति, मारवाड़ी युवा मंच समिति एवं अभिभावकों के मन को प्रफुिल्लत करने में सफल रहा। गणित माॅडल प्रदर्शनी में माध्यमिक स्तर में प्रथम स्थान गुलशन देवांगन एव भास्कर सेठ, द्वितीय स्थान आरूष देवांगन एवं तृतीय स्थान नीलम चाैधरी एवं तृप्ति देवांगन हाई स्कूल में प्रथम रहे। प्रयाग अग्रवाल, आर्यन राणा एवं कृष्णा देवांगन, द्वितीय पूर्व साहू, खुशबू डडसेना एवं गीतांजलि नायक, तृतीय बंटी देवांगन, खगेश पटेल एवं दीपेश यादव, हायर सेकेंडरी विभाग में प्रथम इंदु डडसेना रही। इसमें निर्णायक वाय कर सेवानिवृत्त प्राचार्य, हीराराम चाैहान एवं दिनेश दास व्याख्याता स्वामी आत्मानंद स्कूल भंवरपुर, हारलाल चाैधरी एवं भरत डडसेना पालक समिति अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, पीयूष अग्रवाल मारवाड़ी समिति का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में प्रबंध कारिणी समिति से संयोजक पुरुषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सदस्य, बसंत अग्रवाल, करूणाकर उपाध्याय, मारवाड़ी युवा समित से नवरत्न अग्रवाल, विकास अग्रवाल एवं अभिभावक गण का सहयाेग रहा। कार्यक्रम में प्राचार्य कमल लोचन स्वर्णकार एवं प्रधानाचार्य मोतीलाल यादव के मार्गदर्शन में गणिताचार्य शुभम दास एवं अंतर्यामी बारिक के साथ-साथ सभी आचार्य एवं दीदियों ने माॅडल बनाने में सहयोग किया। यह जानकारी प्रचार-प्रसार प्रमुख नयन श्रीवास्तव ने दी है।