नव वर्ष के स्वागत में किया आतिशबाजी, पूजन अर्चन

महासमुंद। जिले के पिथाैरा नगर सहित अंचल में बीते वर्ष की विदाई और नववर्ष के स्वागत में आतिशबाजी की गई। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख, शांति की कामना की। नवगरवासियों व ग्रामीणों ने रात्रि 12 बजे बीते वर्ष की विदाई और नव वर्ष का आतिशबाजी कर स्वागत किया। कहीं-कहीं संगीत की धूनों पर थिरके। प्रात: श्रद्धालुओं ने आसपास के मंदिरों में पहुंचकर परिवार व शुभचिंतकों के लिए पूजा-अर्चना कर सुख शांति, समृद्धि की कामना की। लोग नव वर्ष के स्वागत में विभिन्न पिकनिक स्थलों में पहुंचकर वन भोज का आनंद लिया। रात्रिकालीन डांस स्पर्धा आयोजन भी किया गया।