गुरु घासीदास जयंती पर शुष्क दिवस घोषित

बलरामपुर, 13 दिसम्बर 2024। वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग रायपुर से जारी अधिसूचना अनुसार 18 तारीख को गुरूघासीदास जयंती के अवसर पर जिले की समस्त देशी-विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रखी जावेगी। उक्त दिन मदिरा का विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने जिला आबकारी अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं कि उक्त अवधि में जिले में मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारण तथा तस्करी न हो इस पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाए। शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाई जाए व जब्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।