‘हर घर जल’ योजना वनांचल के ग्रामीणों के लिए साबित हो रहा है संजीवनी
बालोद, 30 नवम्बर 2024। केन्द्र सरकार द्वारा देश के प्रत्येक नागरिकों को उनके घरों पर ही शुद्ध पेयजल एवं निस्तारी हेतु पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर उनके स्वास्थ्य सुरक्षा एवं समय और श्रम की बचत हेतु शुरू की गई ’हर घर जल’ योजना बालोद जिले के वनांचल के निवासियों के लिए भी संजीवनी साबित हो रहा है। यह योजना खास कर जिले के दुर्गम एवं दुरस्थ क्षेत्रों में बसे परिवारों के लिए जहाँ के निवासियों को पेयजल एवं निस्तारी हेतु पानी के लिए हैण्डपंप, कुआं, तालाब आदि पर निर्भर रहना पड़ता है। वहाँ के लोगों को शुद्ध पेेयजल एवं अन्य दैनिक क्रियाकलापों के लिए समुचित मात्रा में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दिशा में एक क्रांतिकारी कदम साबित हो रहा है। इस योजना के फलस्वरूप सभी घरों में समुचित मात्रा में पानी उपलब्ध होने से जिले के आदिवासी बाहुल्य डौण्डीलोहारा विकासखण्ड सुदूर वनांचल के ग्राम तुमड़ीकसा के ग्रामीणों के लिए वास्तव में वरदान साबित हो गया है। इस योजना के शुरू होने से तुमड़ीकसा के ग्रामीणों को अब पानी के प्रबंध के लिए अपने घरों से बाहर निकलने की जरूरत नही पड़ रही है। जिसके कारण उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध होेने के साथ-साथ उनके श्रम की बचत हो रही है। उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम तुमड़ीकसा में एकल ग्राम योजना के तहत 40-40 हजार लीटर के दो पानी टंकी का निर्माण कर वहाँ निवासरत सभी 196 घरों में नल कनेक्शन पहुँचाया गया है। गांव के सभी 196 घरों में नल कनेक्शन पहुँच जाने से ग्रामवासी अब पानी प्रबंध करने की विकट समस्या से पूरी तरह से निजाद पा चुके है। इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ घरेलु एवं कामकाजी महिलाओं को हो रही है जिनके ऊपर पानी प्रबंध करने की प्रमुख जिम्मेदारी होती थी। इसके साथ ही गांव में जल जीवन मिशन के तहत घर पर ही शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होने से ग्रामीणों को अब जलजनित बीमारियों के खतरा होने की संभावना नही है।
इस योजना की सराहना करते हुए जल जीवन मिशन के हितग्राही मीना बाई रावटे ने बताया कि यह योजना हम महिलाओं के लिए तो एक वरदान है। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले तक इस योजना से जब हमारे घरों में नल नही लगा था, उस समय हमें पानी के प्रबंध के लिए हमें गांव के हैण्डपंप एवं कुएं आदि पर आश्रित रहना पड़ता था। जहाँ से पानी निकालने में समय एवं मेहनत भी अधिक लगता था। साथ ही कड़ी मेहनत करने के बाद भी पेयजल एवं अन्य घरेलु कार्यों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का प्रबंध करना एक कठिन कार्य होता था। लेकिन अब इस योजना के फलस्वरूप हमें अपने घरों में भी पेयजल के साथ-साथ अन्य जरूरतों के लिए पानी मिल रहा है। इसी तरह इस योजना की प्रशंसा इस योजना से लाभान्वित होने वाले हितग्राही खिलेश कुमार सिन्हा ने भी की है। खिलेश कुमार ने बताया कि इस योजना के प्रारंभ होने के पूर्व हमारे गांव में पेयजल एवं निस्तारी के लिए पानी का प्रबंध कराना हम ग्रामीणों के लिए सबसे बड़ी समस्या थी। उन्होंने कहा कि बाहर से पेयजल के लिए प्रबंध किए जाने वाले पानी से जलजनित बीमारियों का खतरा भी रहता था। इस कार्य में सबसे ज्यादा परेशानी हमारे घर की महिलाओं को होती थी। लेकिन आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत हमारे घर के सभी गांवों में पानी पहुँच जाने से हम ग्रामवासियों के बहुत बड़ी समस्या का निदान हुआ है। उन्होेंने ’हर घर जल’ योजना के माध्यम से प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर उनके स्वास्थ्य रक्षा तथा समय एवं मेहनत के बचत करने की दिशा में महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति विनम्र आभार व्यक्त करते हुए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।