48 घण्टे के भीतर देवभोग और खड़मा अस्पताल में 9 नवजात शिशुओं की गुंजी किलकारी
स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रही लगातार बढ़ोत्तरी
गरियाबंद 30 नवम्बर 2024/ कलेक्टर दीपक अग्रवाल के दिशानिर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु पाल के मार्गदर्शन में जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं में बढोत्तरी हो रही है। जिससे स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रति आम जनता का विश्वास भी बढा है, इसी विश्वास का प्रतिफल है कि जिले में अधिकांश प्रसव सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में हो रहे है। गरियाबंद जिले में 48 घंटे के अंदर देवभोग के सिविल अस्पताल में 05 और वि.खं. छुरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़मा में जन्में 03 नवजात बच्चों की किलकारियां गुंजी, जिसमें देवभोग के अस्पताल में एक प्रसुता के जुडवां बच्चों का सुरक्षित प्रसव कराया गया। इसके लिए चिकित्सा अधिकारियों एवं मेडिकल स्टाफ ने तत्परता एवं सजगता से कार्य करते हुए प्रसव कार्य को सम्पन्न कराने में योगदान दिया। प्रसव के पश्चात प्रसूतियों के परिजनों ने खुशी जाहिर करते हुए शासन प्रशासन का आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि जिले में सभी लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन सजग एवं गंभीर है। इसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य संसाधनों की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके फलस्वरूप लोग शासकीय अस्पतालों में विश्वास के साथ आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे है।
सीएमएचओ डॉ. गार्गी यदु पाल ने बताया कि देवभोग के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश साहू सहित सभी चिकित्सक एवं स्टॉफ द्वारा पहले भी एक ही दिन 03 से अधिक सुरक्षित प्रसव कराया गया है। 28 और 29 नवम्बर 2024 को 48 घंटे के भीतर जन्मे सभी शिशु और उसकी माताएं स्वस्थ्य है। इसी तरह से खडमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 28 नवम्बर 2024 को एक ही दिन 03 प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया गया जिसमें ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर बरगाह और सभी स्टॉफ एवं मितानिनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गार्गी यदु पाल ने बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए चिकित्सकों, स्टॉफ नर्सों सहित सभी कर्मचारियों और मितानिनों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की है।